सीतामढ़ी: लॉकडाउन की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग अपने परिवार वालों से दूर हो गए हैं. वहीं, कोरोना के डर से बाहर से आ रहे प्रवासियों को ग्रामीण गांव में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं. इसी क्रम में मुंबई से सीतामढ़ी पहुंचे मजदूरों को लोगों ने गांव में नहीं आने दिया.
होम क्वॉरेंटाइन में रहने का आदेश
मुंबई के ठाणे से चल कर मजदूर अपने गृह जिला सीतामढ़ी के सुप्पी प्रखंड पहुंचे. मेडिकल जांच के बाद सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का आदेश मिला है. लेकिन जब ये लोग अपने गांव पहुंचे तो इन्हें गांव में प्रवेश नहीं करने दिया. जिसके कारण ये सभी मजदूर गांव से दूर दो दिनों से खुले आसमान के नीचे धूप और बारिश की मार झेल रहे हैं. वहीं प्रशासनिक महकमा भी इससे अनजान बना हुआ है.