बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी को लेकर DM ने की बैठक - चुनाव को लेकर जिला संपर्क केन्द्र की स्थापना

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियो को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की. इस बैठक में डीएम ने पोलिंग पदाधिकारियों का डेटाबेस तैयार करने के साथ ही मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया.

Meeting regarding election preparations
सीतामढ़ी में निर्वाचन की तैयारी को लेकर बैठक

By

Published : Jun 11, 2020, 9:07 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ चर्चा की. साथ ही इस दौरान उन्होंने वरीय पदाधिकारियो को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बता दें कि इस बैठक के दौरान डीएम ने पोलिंग पदाधिकारियों का डेटाबेस तैयार करने के साथ ही मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही सभी आरओ और एआरओ को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.

चुनाव को लेकर जिला संपर्क केंद्र की स्थापना

इस बैठक के बाद डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि 2020 चुनाव को लेकर मतदान से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए समाहरणालय परिसर में जिला संपर्क केन्द्र की स्थापना की गई है. इस सम्पर्क केन्द्र का टोल फ्री नंबर 1950 है. जिस पर लोग निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, निर्वाचन सूची में नाम का संशोधन और हटाने की प्रक्रिया की जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावे इसी नंबर से नाम हटाने और जोड़ने या संशोधित करवाने के लिए आवश्यक प्रपत्र के बारे में पता कर सकते हैं.

कई वरीय अधिकारी रहे बैठक में मौजूद
इसके साथ ही डीएम ने बताया कि किसी निर्वाचक की ओर से इस केन्द्र से सम्पर्क कर निर्वाचक सूची में नाम सम्मिलित होने की जानकारी, मतदाता फोटो पहचान पत्र का निर्माण की जानकारी, मतदान केंद्र का नाम और लोकेशन आदि के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है. यह टोल फ्री नंबर सोमवार से शनिवार को ऑफिस टाईम में ही काम करेगा. वहीं, इस बैठक में एसपी अनिल कुमार, एसडीओ कुमार गौरव मुकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार और डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details