सीतामढ़ी:सरकार की तरफ से वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. इसे देखते हुए जिले के जीविका समूह की दीदीयों ने सूती मास्क निर्माण के लिए मास्क उत्पादन सह बिक्री केंद्र की स्थापना की है.
प्रवासी मजदूरों भी मिल रहा रोजगार
शुरुआत में यह सिलाई केंद्र सीतामढ़ी के सुरसंड, रुन्नीसैदपुर आदि प्रखंड में खोला गया था. जो अब सोनबरसा, रिगा, मेजरगंज, परसौनी आदि प्रखंडों में भी खोला गया है. अगले दो-तीन दिनों में सभी प्रखंडों में कम से कम एक केंद्र की स्थापना जीविका के संकुल संघ या ग्राम संगठन की तरफ से कर लिया जाएगा. जीविका दीदीयां प्रवासी मजदूरों को भी मास्क निर्माण में लगाकर रोजगार उपलब्ध करा रही हैं.