बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीविका दीदीयों ने की मास्क उत्पादन सह बिक्री केंद्र की स्थापना, प्रवासियों को भी मिला रोजगार - मास्क उत्पादन सह बिक्री केंद्र

जीविका दीदीयों की तरफ से सामान्य मास्क के आलावा मिथिला चित्रकारी आदि युक्त भव्य मास्क भी बनाया जा रहा है. ये सभी मास्क बार-बार धोकर उपयोग करने योग्य है.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : May 28, 2020, 8:12 PM IST

सीतामढ़ी:सरकार की तरफ से वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. इसे देखते हुए जिले के जीविका समूह की दीदीयों ने सूती मास्क निर्माण के लिए मास्क उत्पादन सह बिक्री केंद्र की स्थापना की है.

प्रवासी मजदूरों भी मिल रहा रोजगार
शुरुआत में यह सिलाई केंद्र सीतामढ़ी के सुरसंड, रुन्नीसैदपुर आदि प्रखंड में खोला गया था. जो अब सोनबरसा, रिगा, मेजरगंज, परसौनी आदि प्रखंडों में भी खोला गया है. अगले दो-तीन दिनों में सभी प्रखंडों में कम से कम एक केंद्र की स्थापना जीविका के संकुल संघ या ग्राम संगठन की तरफ से कर लिया जाएगा. जीविका दीदीयां प्रवासी मजदूरों को भी मास्क निर्माण में लगाकर रोजगार उपलब्ध करा रही हैं.

मास्क बनाती महिला

85,000 से अधिक मास्क की हो चुकी है बिक्री
सीतामढ़ी में जीविका दीदीयों के द्वारा अब तक 85,000 से अधिक मास्क की बिक्री की जा चुकी है. सभी प्रखंडों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समूह की दीदीयों ने घरों से मास्क की सिलाई करनी शुरू की थी, जिसे अब और व्यवस्थित करने हेतु इसे केंद्र का आकार दिया जा रहा है, ताकि किसी भी खरीदार की मास्क की जरूरतों को और सहूलियत से पूरा किया जा सके.

प्रावासी मजदूरों को भी मिला रोजगार

इस काम में जीविका दीदीयों को सभी का सहयोग भी मिल रहा है. विभिन्न प्रकार के सामान्य या चित्रकारी युक्त मास्क थोक या खुदरा में क्रय करने हेतु जीविका के सम्बंधित प्रखंड परियोजना प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details