बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बाजारों में हुई किल्लत को पूरा करने के लिए शुरू हुआ मास्क निर्माण - Mask manufacture started at local level

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्थानीय स्तर पर मास्क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. जिससे बाजारों में हुई किल्लत को पूरा किया जा सके.

शुरू हुआ मास्क निर्माण
शुरू हुआ मास्क निर्माण

By

Published : Mar 27, 2020, 2:41 PM IST

सीतामढ़ी:कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हड़कंप मचा हुआ है. लोग काफी डरे-सहमे हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर बाजारों में मास्क और सैनिटाइजर की भारी किल्लत हो गई है. इस कमी की आपूर्ति के लिए जिले में स्थानीय स्तर पर अब मास्क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है.

जानकारी के मुताबिक आम लोगों को मास्क उपलब्ध कराने की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है. दरअसल, पिछले दिनों मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद प्रशासन ने ये पहल शुरू की है. मास्क निर्माण का कार्य जीविका दीदियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से किया जा रहा है.

मास्क निर्माण शुरू

बोखरा बीडीओ ने की पहल

बता दें कि शुक्रवार को बोखरा बीडीओ ने स्थानीय स्तर पर पहल कर पर गुणवत्तापूर्ण मास्क का निर्माण शुरू करवाया है. जिला प्रशासन के पदाधिकारियों का बताना है कि स्थानीय स्तर पर बनाए जा रहे गुणवत्तापूर्ण मास्क बाजार में बिकने वाले मास्क से सस्ते होंगे और यह आसानी से आम लोगों को मुहैया कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details