बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी : जिलाधिकारी ने चलाया सघन मास्क जांच अभियान - सीतामढ़ी डीएम

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है. जिलाधिकारी ने शनिवार को शहर के व्यस्तम इलाकों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान मास्क नहीं पहनेवाले लोगों से जुर्माना वसूला गया.

8
8

By

Published : Apr 11, 2021, 7:00 AM IST

सीतामढ़ी: कोरोना की दूसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. कोविड गाइलाइन पालन कराने को लेकर सख्त नजर आ रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया. जिलाधिकारी ने स्वयं शहर के व्यस्तम इलाकों में पहुंचकर मास्क जांच अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें : कोरोना के मद्देनजर DM ने रेलवे स्टेशन का लिया जायजा, दिए कई निर्देश

कई से वसूला गया जुर्माना
वहीं, डीएम ने लोगों के बीच मास्क की उपयोगिता और फायदे को लेकर जागरूक भी किया. साथ ही 100 से अधिक लोगों से जुर्माना भी वसूल किया गया. कई दुकानों और संस्थानों को कोविड गाइड लाइन पालन नहीं करने को लेकर चेतावनी भी दी गई. जिलाधिकारी ने स्टेशन रोड से लेकर मेहसौल चौक, किरण चौक, हॉस्पिटल रोड सहित कई इलाकों में पहुंचकर लोगों से मास्क पहनने, दो गज की दूरी का पालन करने को लेकर जागरूक किया. उन्होंने कई दुकानदारों को दुकान के आगे गोल घेरा बनाने का निर्देश दिया.

मास्क जांच अभियान

ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी: बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश

दुकानों का निरीक्षण
उन्होंने कहा कि दुकानदार स्वयं तो मास्क पहने ही, आने वाले सभी ग्राहकों को मास्क पहनने को लेकर जागरूक करें. उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से ही हम कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ सकते हैं. जिलाधिकारी ने कोलकाता बाजार, श्रीलेदर शो रूम सहित कई निजी अस्पतालों का भी निरीक्षण किया. वहां बिना मास्क के लोगों से जुर्माना भी वसूला गया और उनके बीच मास्क भी वितरित की गई. साथ ही उपस्थित लोगों को जागरूक भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details