सीतामढ़ी:पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन सख्त है. इस कड़ी में सीतामढ़ी में प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान विभिन्न जगहों पर 110 लोगों से जुर्माना वसूला गया. वहीं, प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की.
यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
मास्क चेकिंग अभियान
डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने भीड़-भाड़ वाले जगह किरण चौक, मेहसौल चौक, अस्पताल रोड में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 110 लोगों से जुर्माना वसूला किया गया. साथ ही लोगों के बीच मास्क का वितरण और जागरूक भी किया गया.
बता दें कि कोरोना का कहर को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है.