सीतामढ़ी :डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया. बिना मास्क वालों से जुर्माना वसूलते हुए हिदायत दी गई.
डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला गया है और खस्त हिदायत दी गई है. दुकानों में भी जांच की गई है और सभी से अपील की जा रही है कि बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलें.