बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM के निर्देश के बाद मर्यादा पथ सील, पुलिस बल तैनात

सीतामढ़ी में डीएम के निर्देश के बाद मर्यादा पथ को सील कर दिया गया है. समाहरणालय कर्मियों को छोड़कर अन्य लोगों का प्रवेश यहां वर्जित कर दिया गया है.

sitamarhi
DM के निर्देश के बाद मर्यादा पथ सील

By

Published : Jul 30, 2020, 4:25 PM IST

सीतामढ़ी:कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जहां पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है. वहीं लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है.

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार जिले के लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और अनावश्यक घरों से नहीं निकलने की अपील कर रही हैं. बावजूद इसके कुछ लोग इस को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं.

प्रशासनिक महकमे में हड़कंप
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के गोपनीय में काम कर रहे कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. डीएम के निर्देश के बाद पूरे मर्यादा पद को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं मर्यादा पथ को दोबारा फिर से सील कर दिया गया है.

पुलिस बल की तैनाती
सुरक्षा में लगे कर्मियों की ओर से समाहरणालय के कर्मी और अधिकारी को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति को मर्यादा पथ में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर जिला पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. वहीं सभी आने-जाने वाले व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले को लेकर कोरोना पदाधिकारी डॉ. रविंदर यादव ने बताया कि जब तक जिले के लोग कोरोना वायरस को लेकर सजग और सतर्क नहीं होंगे, तब तक जिले में कोरोना का केस बढ़ता रहेगा. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना का टेस्टिंग तेजी से करवाया जा रहा है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details