सीतामढ़ी:एक शादी को लेकर सीतामढ़ी पुलिस की चर्चा चारों ओर हो रही है. दरअसल, महिला थाने पहुंची एक विधवा महिला ने खुद के प्रेम प्रसंग की बात बताते हुए आवेदन दिया कि उसकी शादी देवर के साथ करा दी जाए. फिर क्या था, पुलिसकर्मियों ने हालातों को देखते हुए विधि-विधान के साथ शादी संपन्न करवायी.
शादी के बारे में पुलिस और परिजनों ने बताया कि रंजीता देवी नाम की महिला के पति की मौत चार साल पहले हो गई थी. उसका एक मासूम बच्चा है. इस बीच संतोष सहनी बच्चे का ख्याल रखने के लिए अपनी भाभी के साथ रहने लगा. गांव और समाज के कारण संतोष की भाभी रंजीता शादी की बात नहीं कह पा रही थी. इधर संतोष ने शादी करने से मना कर दिया. लिहाजा, गांव वालों ने रंजीता के आगे की जिंदगी सफल बनाने के लिए पुलिस को सूचना दी.