सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी पुलिस ने सीएसपी संचालक लूट मामले का 72 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया. सीएसपी संचालक लूट कांड में 5 अपराधियों को गिरफ्तार (Sitamarhi CSP Loot Case) किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की 50 हजार रुपया, हथियार और जिंदा कारतूस बरामद की गई है. लूट की घटना 5 जनवरी को सोनबरसा थाना क्षेत्र के जमुनिया पोखर के समीप की है. इस दौरान अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर ढाई लाख रुपए की लूट की थी. इस दौरान सीएसपी संचालक को गोली भी मार गई थी.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में 4526 नए मरीज मिले, पटना बना हॉटस्पॉट
लूट की घटना के बाद सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय ने टेक्निकल सेल के प्रभारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि टेक्निकल सर्विलांस के सहारे पुलिस टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सुनील कुमार, धर्मेंद्र साहनी, मनीष कुमार, लालबाबू कुमार और विकास कुमार शामिल है. पुलिस ने बताया कि विकास कुमार के पास से लूटी गई 50 हजार कैश बरामद हुआ. वहीं सुनील कुमार से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार और जिंदा कारतूस भी मिला है.