सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी रेड लाइट एरिया में छापा के दौरान पुलिस ने 2 महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार (Many People Arrested In Sitamarhi Red Light Area ) किया गया है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया में सोमवार दोपहर में अचानक पुलिस ने रेड लाइट एरिया छापेमारी की. वहीं छापेमारी की कार्रवाई के संबंध में पुलिस आधिकारिक तौर पर अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
पढ़ें-'मैं बार-बार बिकती रही.. वो मेरा जिस्म नोचते रहे', झकझोर देगी इस बेबस लड़की की कहानी
4 अगस्त को 6 नाबालिग लड़कियां करायी गई थी मुक्तः बता दें कि गुप्त सूचना मिलने रेड लाइट एरिया में सीतामढ़ी नगर थाना (Sitamarhi Nagar Police Station) की पुलिस टीम ने करीब 1 घंटे तक तक सघन छापेमारी की. वहीं 4 अगस्त को दिल्ली की एक एनजीओ की सूचना पर नगर पुलिस ने छापेमारी की थी. उस दिन छापेमारी के दौरान पुलिस ने रेड लाइट इलाके के तहखाने से कई महिला और पुरुषों को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार किया था.छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया था. इस दौरान 6 नाबालिग बच्चियों को भी मुक्त कराया गया था.
रेड लाइट एरिया का सरगना किशनगंज से हुआ था गिरफ्तारः 4 अगस्त को छापा के दौरान रेड लाइट एरिया का सरगना मंजूर खलीफा मौके फरार से हो गया था, जिसे पुलिस ने बाद में किशनगंज रेड लाइट एरिया से गिरफ्तार कर लिया गया था. कोर्ट में पेशी के बाद सीतामढ़ी पुलिस ने मंजूर खलीफा जेल भेज दिया.
पढ़ें-पूर्णिया के रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी, संदिग्ध हालत में कई युवक-युवतियां गिरफ्तार