सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले का कुख्यात विकास झा उर्फ कालिया के दो शागिर्द सहित 7 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Many Criminals Arrested In Sitamarhi) किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने कई हथियार भी किया बरामद किए हैं. गुरुवार को सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय (Sitamarhi SP Har Kishore Rai ) ने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. एसपी ने कहा कि टेक्निकल सर्विलांस की मदद से अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-प्रदेश का कुख्यात अपराधी विकास झा दिल्ली से गिरफ्तार, AK-47 से हत्याओं को देता था अंजाम
भवदेपुर में एक व्यक्ति की हत्या की थी तैयारीः एसपी हर किशोर राय ने बताया कि टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि 7 अपराधी सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंत खुर्द गांव के राजकीय मध्य विद्यालय में अपराध की योजना बना रहे हैं. पूछताछ में पता चला कि अपराधी शहर के भवदेपुर में एक व्यक्ति की हत्या करने की योजना है. सुप्पी थाना अध्यक्ष मंजर आलम को तत्काल निर्देश देते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कहा गया. थानाध्यक्ष ने पुलिस पदाधिकारियों और कियुआरटी टीम के साथ कार्रवाई अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.