सीतामढ़ी:जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 31 जुलाई तक पूरे बिहार में लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. लेकिन जिले में कुछ लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना वायरस अपना पैर पसारता जा रहा है.
सीतामढ़ी: कोरोना को लेकर कई इलाके सील, DM ने की सतर्क रहने की अपील - सीतामढ़ी में कोरोना को लेकर इलाके सील
सीतामढ़ी में बैरगनिया नगर पंचायत क्षेत्र के 13 और 14 के कुछ इलाके को सील कर दिया है. इस क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक लगा दी गई है.
कई इलाके सील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद जिले के बैरगनिया नगर पंचायत क्षेत्र के 13 और 14 के कुछ भागों को जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर सील कर दिया है. वहीं प्रतिबंधित क्षेत्र में जिला प्रशासन के निर्देश के बाद पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. बाहरी व्यक्ति के प्रतिबंधित क्षेत्र में आने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है.
सतर्क रहने की अपील
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार जिलेवासियों से सजग और सतर्क रहने की अपील कर रही हैं. डीएम ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की ओर से निर्धारित लॉकडाउन का पालन करते हुए अनावश्यक अपने घरों से ना निकलें.
मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. बता दें डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार जिले के लोगों को सजग और सतर्क रहने की अपील कर रही हैं. उनके निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है.