बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: आपसी विवाद में बीच-बचाव करने गए युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर - आपसी विवाद छुड़ाने गए युवक को मारा चाकू

सीतामढ़ी में आपसी विवाद को छुड़ाने गए एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. गंभीर हालत में निजी क्लिनिक में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

युवक को मारा चाकू
युवक को मारा चाकू

By

Published : Aug 16, 2020, 1:17 PM IST

सीतामढ़ी:नगर क्षेत्र के राजोपट्टी मुहल्ले में शनिवार की सुबह आपसी विवाद में युवक को चाकू मार दिया गया. बताया जाता है कि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हाथापाई हो गई थी. इस दौरान बीच-बचाव करने गए युवक पर बदमाशों ने चाकू से वार कर दिया. उसके शरीर पर 8 जख्म लगे हैं. गंभीर हालत में युवक का इलाज जारी है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि नहर थाना क्षेत्र के राजोपट्टी मोहल्ले के शाहीन गली के पास स्थानीय लोग आपस में मारपीट कर रहे थे. इसी बीच युवक बच्चू कुमार और उसके चाचा बाजार से सामान लेकर अपने घर जा रहे थे. वह अपने चाचा के साथ विवाद कर रहे लोगो को शांत करने को गया. जहां बदमाशों ने भतीजे को चाकू गोदकर जख्मी कर दिया.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ‌
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष विकास कुमार राय और मेहसौल ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले को लेकर बेसोल ओपी प्रभारी ने बताया कि पीड़ित का बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details