बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में अधेड़ की पीट-पीटकर कर हत्या - सीतामढ़ी में पीट-पीटकर हत्या

सीतामढ़ी में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान हो गई है. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या
अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Aug 14, 2021, 4:37 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी (Crime In Sitamarhi) जिले में एक अधेड़ का शव(Dead Body Found) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण सड़क पर उतरकर जिला प्रशासन (District Administration) के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और सड़क को जाम (Road Block) कर दिया.

ये भी पढ़ें-फेरों से पहले ही टूटा रिश्ता: प्रेमिका की शादी हुई तय तो प्रेमी ने लड़की के ससुर को भेजी 'वो' वाली तस्वीर

मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी जगदीश राम के 45 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राम के रूप में की गई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही खलीफा महतो का पुत्र कोइरी महतो और मुन्नी शुक्रवार की शाम हरेंद्र को बुलाकर ले गए और एनएच-77 पर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-पुलिस पर हमला करने के आरोप में LJP नेता समेत 11 गिरफ्तार, आरोपी को पकड़ने गई थी टीम

घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ रामाकांत उपाध्याय और नगर थाना प्रभारी विकास कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

'मामले की छानबीन कर जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.' :रामाकांत उपाध्याय, एसडीपीओ सदर

ये भी पढ़ें-पति से हुए विवाद के बाद मां ने मासूम बच्ची को मार डाला, फिर ऐसे खुली पोल

जिले में अपराधियों का मनोबल दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी थी. वारदात जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के ठाहर गांव में घटी थी. मृतक कुछ दिन पहले ही जेल से छुटा था.


ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: देसी कट्टा दे गया धोखा, बच गई खोपड़ी!

ये भी पढ़ें-Sitamarhi News: तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी में जा घुसा, 3 की मौत, 8 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details