बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में अपराधियों ने महंत की गोली मारकर की हत्या - sitamarhi crime news

सीतामढ़ी में अपराधियों ने एक महंत को गोली मार दी. अधिवक्ता समेत 4 पर गोली मारने का आरोप लगा है. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जमीनी विवाद को लेकर महंत को गोली मारी गई.

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Feb 24, 2021, 12:08 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 7:19 AM IST

सीतामढ़ीः सीतामढ़ी में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने शहर के सिद्धि आश्रम बड़ी कुटीर के समीप जमीनी विवाद को लेकर एक महंत को गोली मार दी. वहीं मारपीट के दौरान एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए. जिसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- पिछले साल से कितना अलग बिहार बजट 2021-22, देखें रिपोर्ट

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय, सर्किल इंस्पेक्टर विजय यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायल महंत को और महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने महंत हरि नारायण दास को मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला का इलाज चल रहा है. मामले को लेकर एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस कर लेगी. एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों को जिले में शांति व्यवस्था को भंग नहीं करने दिया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

जमीनी विवाद को लेकर घटना को दिया अंजाम
मामले को लेकर घायल सुनीता देवी ने कहा कि मठ की जमीन पर मिट्टी भराई का काम चल रहा था. रास्ते से होकर गाड़ी आने के कारण आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जख्मी के बयान पर अधिवक्ता शिवम कुमार सत्यम, निर्मला मिश्रा समेत कई को आरोपित बनाया गया. जमीनी विवाद के मामलों को लेकर पूर्व से व्यवहार न्यायालय में केस चल रहा है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details