सीतामढ़ी: बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol and Diesel Price) नेपाल की अपेक्षा काफी ज्यादा है. जिससे इंडो-नेपाल बार्डर (Indo-Nepal Border) से सटे सीमावर्ती इलाकों में तस्कर नेपाल से कम कीमत में पेट्रोल और डीजल लाकर बिहार में अवैध रूप से बेचते हैं. मंगलवार को सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र (Bathnaha Police Station Area) में नेपाल से डीजल लेकर आ रही मैजिक वैन में अचानक आग लग ( Magic Van Burnt ) गयी. देखते ही देखते थोड़ी देर में मैजिक धूं-धूं कर जल गयी. हांलाकि इस दौरान चालक किसी तरह गाड़ी से निकलकर भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया के गुलाब बाग मंडी में लगी भीषण आग, 20 दुकान जलकर राख
जानकारी के मुताबिक, बथनाहा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-77 पर सिंगरहिया चौक के निकट एक चारपहिया वाहन में मंगलवार अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में चारपहिया वाहन जलकर राख हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीतामढ़ी से सोनबरसा की ओर आ रही एक मैजिक वैन में आग लग गयी. मैजिक चालक सिंगरहिया चौक के पास वाहन रोककर किसी तरह भाग निकला.