बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंबई से भागकर प्रेमी युगल जा रहे थे काठमांडू, SSB जवानों ने हिरासत में लिया - bihar news

सीतामढ़ी में भारत-नेपाल सीमा पर प्रेमी युगल को एसएसबी के जवानों ने हिरासत में लिया (Loving Couple Detained by SSB in Sitamarhi) है. पूछताछ के बाद एसएसबी ने दोनों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है. दोनों मुंबई से भागकर काठमांडू जाने की फिराक में थे.

हिरासत में लिए गए प्रेमी प्रेमिका
हिरासत में लिए गए प्रेमी प्रेमिका

By

Published : Jan 4, 2022, 10:55 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी(SSB Deployed on Indo Nepal Border) की 20 वीं बटालियन के जवानों ने एक प्रेमी और प्रेमिका को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए प्रेमी प्रेमिका से एसएसबी के इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने पूछताछ की.

ये भी पढ़ें-बिहार में स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां 28 फरवरी तक रद्द, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण फैसला

एसएसबी द्वारा पूछताछ में पता चला कि पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़रहीया गांव निवासी मो. समसुल मुंबई में रहकर नौकरी करता था. जहां, उससे मुंबई के ठाणे जिले के घाटकोपर कामराज नगर की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की प्रेम करती थी. पिछले 15 दिनों से दोनों मुंबई छोड़कर बिहार पहुंच गए. यह दोनों नेपाल के रास्ते काठमांडू जा रहे थे. इसी बीच सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने संदेह के आधार पर दोनों को रोककर पूछताछ की. पूछताछ के बाद प्रेमी-प्रेमिका को एसएसबी कैंप में लाया गाया.

एसएसबी के इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने दोनों से पूछताछ की. एसएसबी ने हिरासत में लिए दोनों प्रेमी प्रेमिका को स्थानीय बैरगनिया थाना पुलिस को सौंप दिया है. बैरगनिया थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक को सीडब्ल्यूसी के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं, लड़की को नाबालिग होने के कारण चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया जाएगा.

'कोर्ट के आदेश के बाद लड़की को उसके घर तक पहुंचाया जाएगा. न्यायालय के आदेश के अनुसार युवक पर कार्रवाई की जाएगी.'- रणवीर कुमार झा, बैरगनिया थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें-बिहार में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, ऑनलाइन संचालित होंगे स्कूल, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर भी बंद

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 893 नए मामले, अकेले पटना में 565 संक्रमित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details