सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी(SSB Deployed on Indo Nepal Border) की 20 वीं बटालियन के जवानों ने एक प्रेमी और प्रेमिका को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए प्रेमी प्रेमिका से एसएसबी के इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने पूछताछ की.
ये भी पढ़ें-बिहार में स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां 28 फरवरी तक रद्द, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण फैसला
एसएसबी द्वारा पूछताछ में पता चला कि पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़रहीया गांव निवासी मो. समसुल मुंबई में रहकर नौकरी करता था. जहां, उससे मुंबई के ठाणे जिले के घाटकोपर कामराज नगर की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की प्रेम करती थी. पिछले 15 दिनों से दोनों मुंबई छोड़कर बिहार पहुंच गए. यह दोनों नेपाल के रास्ते काठमांडू जा रहे थे. इसी बीच सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने संदेह के आधार पर दोनों को रोककर पूछताछ की. पूछताछ के बाद प्रेमी-प्रेमिका को एसएसबी कैंप में लाया गाया.
एसएसबी के इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने दोनों से पूछताछ की. एसएसबी ने हिरासत में लिए दोनों प्रेमी प्रेमिका को स्थानीय बैरगनिया थाना पुलिस को सौंप दिया है. बैरगनिया थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक को सीडब्ल्यूसी के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं, लड़की को नाबालिग होने के कारण चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया जाएगा.