शिवहर:जेल में सजा काट रहे आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने किसान मैदान में रैली की. जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला.
लवली आनंद ने महागठबंधन पर लोक सभाचुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 400 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार हुआ है. हाल ही में एनडीए में शामिल हुई लवली आनंद ने खासकर शिवहर सीट को लेकर महागठबंधन के नेताओं पर हमला बोला.
जब्त हो जमानत
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार का जमानत जब्त होनी चाहिए. इससे ही असली लोकतंत्र का संदेश जाएगा. लवली आनंद के भाषण के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मंच पर मौजूद थे. राजनाथ सिंह ने बुधवार को दो जनसभाओं को संबोधित किया है.