सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी जिले में (Crime In Sitamarhi) आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए लूट, हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बथनाहा थाना क्षेत्र के NH-77 पर योगिवाना से मझौलिया जाने वाली सड़क पर योगियाना पेट्रोल पंप के पास का है. जहां, बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से 2 लाख 10 हजार रुपये (Two Lakh Looted In Sitamarhi) की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. बथनाहा में लूटपाट की घटना से गुस्साए लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
ये भी पढ़ें-हाजीपुर में झपट्टा मार गैंग का आतंक, शिक्षिका से 65 हजार तो व्यवसायी से 3 लाख की लूट
बता दें कि, पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान मझौलिया पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी रामफेरन महतो के पुत्र रविन्द्र कुमार के रुप में की गई. पीड़ित सीएसपी संचालक रविन्द्र कुमार ने बताया कि, बुधवार को पौने तीन बजे के लगभग मझौलिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से खाताधारकों के बीच वितरण के लिए 2 लाख 10 हजार रूपए लेकर लौट रहा था इसी बीच लगभग 3 बजकर 28 मिनट पर लाल रंग की अपाची बाइक सवार तीन युवकों ने पिस्तौल दिखाकर लूटपाट की है. वहीं बाइक सवार अपराधी रुपए वाला बैग लेकर तेज गति से मझौलिया गांव की ओर भाग निकले. भागने के दौरान अपराधियों में से एक का चप्पल छूट गया था. इस दौरान पीड़ित रविन्द्र लुटेरों में से एक की शिनाख्त कर ली है