सीतामढ़ी:बिहार में अपराध (Crime in Bihar) का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. बदमाशों का हौंसला इतना बुलंद है कि सरेआम लूट की घटना को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले का है. जहां अज्ञात बदमाशों ने आलू व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर 1.65 लाख रुपये लूट (Loot from businessman) लिये. इस दौरान बदमाशों ने डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की. घटना जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें:अररिया में 12 लाख लूट मामले का खुलासा, पुलिस ने आरोपी लाइनर को किया गिरफ्तार
तीन की संख्या में थे बदमाश:जानकारी के अनुसार पीड़ित आलू व्यवसायी सुनील कुमार रुन्नी गांव के निवासी है. उसका रुन्नीसैदपुर बाजार में जगदंबा आलू भंडार नाम की दुकान है. बीते रविवार रात अपनी दुकान को बंद करके वह दो स्टाफ के साथ पिकअप में लौट रहा था. तभी पहले घात लगाकर बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने बाइक से पीछा करके पिकअप को रोक लिया. फिर पिस्टल दिखाकर पैसे की मांग की. जब व्यवसायी ने पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने डराने के लिए हवाई फायरिंग की. जिसके बाद बदमाशों ने व्यवसायी का झोला छीन लिया. जिसमें करीब 1.65 लाख रुपये रखे हुए थे.