सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी (Crime In Sitamarhi)जिले में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए दिनदहाड़े शहर के बीचों-बीच घनी आबादी वाले मोहल्ले में लूटपाट की. जय प्रकाश पथ स्थित कांग्रेस पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के घर के सामने एयरटेल ऑफिस और सीए कार्यालय में हथियार के बल पर लूटपाट की (Loot In Sitamarhi) घटना को अंजाम दिया. दो बाइक सवार 5 अपराधियों ने लूटपाट के दौरान दोनों ऑफिस के संचालक को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डीएसपी मामले की जांच में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें-कुलसुम मिल में लूटपाट के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा और 20 कारतूस बरामद
जयप्रकाश पथ में अपराधियों ने की लूटपाट:बता दें कि जयप्रकाश रोड स्थित वरुण सिंह के मकान में सीए और एयरटेल कंपनी का ऑफिस चलता है. शुक्रवार के दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने दोनों कार्यालय से लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने पिस्टल की बट से मारकर दोनों ऑफिस के संचालक का सिर फोड़ दिया. वहीं एयरटेल ऑफिस से कलेक्शन का 20 हजार रुपये और सीए ऑफिस के कर्मी का पर्स छीनकर अपराधी फरार हो गए, पर्स में 4 हजार रुपये था.