सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है. इससे लोगों की काफी परेशानी बढ़ गई है. जिले के बेलसंड नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में 300 महादलित परिवार रहते हैं. इस मुसहर टोला में करीब 1300 मतदाता हैं. लेकिन लॉक डाउन घोषित होने के बाद से इन सभी परिवारों का हाल बेहाल है. इनके पास न तो खाने के लिए राशन और न ही दवा के लिए पैसा है. इस बस्ती के लोग खाद्य सामग्री के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.
सीतामढ़ी के बेलसंड नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक के महादलित बस्ती में रहने वाले सभी परिवार अशिक्षित भूमिहीन हैं, इसलिए इनको ज्यादा परेशानी हो रही है. सरकार और जिला प्रशासन की ओर से सभी जगहों पर कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन इस बस्ती में निवास करने वाला सभी परिवार कोरोना वायरस के खतरे से अनभिज्ञ हैं. लॉक डाउन के वजह से ये परिवार अपनी बस्ती से बाहर तो नहीं निकल रहे हैं. लेकिन सामाजिक दूरी के संबंध में इन्हें कुछ भी पता नहीं है. यहां अभी तक कोई भी प्रतिनिधि और समाजिक संगठन ने कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान और मदद के लिए नहीं पहुंचे हैं.
'सरकार की ओर से अभी तक कोई मदद नहीं'