सीतामढ़ी:बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. बावजूद इसके शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. इंडो-भारत नेपाल की सीमा पर शराब कारोबार में एक बड़ा रैकेट सक्रिय है. शराब कारोबार में कई सफेदपोश नेता भी शामिल हैं. इसी क्रम में लोजपा के युवा जिला अध्यक्ष को शराब तस्करी के मामले में सोनवर्षा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
242 लीटर शराब बरामद
एलजेपी के जिलाध्यक्ष के साथ उनके सहयोगी भी शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. दोस्तिया के पास एनएच 77 पर शराब के साथ लोजपा के युवा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं उनके स्कॉर्पियो में से 242 लीटर शराब बरामद किया गया. शराब तस्करों के पास से दो बाइक भी बरामद किया गया है. जिला अध्यक्ष के साथ सात अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
सात लोग गिरफ्तार
सोनबरसा थाना क्षेत्र के अनुसार नया गांव निवासी कामेश्वर चौधरी के पुत्र मनीष मधु, डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथ पुर गांव निवासी श्री भगवान राय के पुत्र हनुमान कुमार, बाजपट्टी के मधुबन निवासी गणेश के पुत्र श्रवण कुमार और डुमरा के सिमरा निवासी कपिल राय के पुत्र सीता शरण कुमार समेत सात लोग गिरफ्तार हुए हैं.