सीतामढ़ी: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के पांच साल बीत जाने के बाद भी शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराब माफिया पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. इस बार इन तस्करों ने दूध के केन के नीचे शराब रखकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन सीतामढ़ी पुलिस ने एक बार फिर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस ने छापेमारी के क्रम में 50 कार्टन शराब जब्त (Liquor Recovered From Milk Vehicle In Sitamarhi) किया है. हालांकि इस दौरान शराब कारोबारी और चालक मौके से फरार होने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें -LPG सिलेंडर में शराब की खेप, तस्करी का नया जुगाड़ देख आप भी रह जाएंगे दंग
पुलिस को चकमा देने के लिए नए-नए तरकीब: बिहार के सितामढ़ी में शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling In Bihar) की जा रही है. ऐसे में पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. शराब माफिया पुलिस को चकमा देने के लिए नए-नए तरकीब अपना रहे हैं. शराब माफियाओं ने इससे पहले एम्बुलेंस में छुपाकर शराब ले जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. इसके बाद शराब माफिया कार से शराब की तस्करी करने लगे लग्जरी कारों से बॉक्स बनाकर उसमें शराब छिपाकर तस्करों ने शराब खपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी धर दबोचा.
शराब तस्करों के तरकीब को पुलिस कर रही नाकाम: पुलिस की लगातार कार्रवाई से सहमे शराब माफियाओं ने नई तरकीब इजात की और दूध के केन के नीचे शराब रखकर ले जाने की कोशिश की. फिर भी पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. दूध के केन लदे पिकअप को देखने के बाद किसी को भी अंदेशा नहीं होगा कि इसके अंदर से शराब छुपाकर ले जायी जा रही है. लेकिन शराब पकड़ने में माहिर हो गई पुलिस की नजरों से नहीं बच सके और दूध के केन लदे पिकअप को भी पुलिस ने पहचान लिया और उसके अंदर छुपाई गई शराब बरामद की. शराब माफिया नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उनके हर तरकीब को नाकाम कर रही है.