बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डुमरा नगर पंचायत कार्यालय में शराब पार्टी का आयोजन, DM ने दिए जांच के आदेश - Dumra Nagar Panchayat

डुमरा नगर पंचायत के कार्यालय में शराब पार्टी का आयोजन किया गया. इस मामले में डीएम और एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. वार्ड पार्षद ने इस मामले को लेकर डीएम से शिकायत की.

Sitamarhi
Sitamarhi Sitamarhi

By

Published : Aug 28, 2020, 8:17 AM IST

सीतामढ़ीः बिहार में वैसे तो पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है. लेकिन शराबबंदी कानून की धज्जियां खुद सरकार के नुमाइंदे ही उड़ा रहे हैं. दरअसल, सीतामढ़ी जिले से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो बिहार में शराबबंदी का पोल खोल रही हैं. तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि सरकारी कर्मी शराब के नशे में इतने टल्ली हैं कि ऑफिस के टेबल पर ही नाच कर रहे हैं.

मामला सीतामढ़ी जिले के डुमरा नगर पंचायत का है. जहां नगर पंचायत कार्यालय में अधिकारियों की शराब पार्टी की कई तस्वीरें सामने आई हैं. जो शराबबंदी कानून की पोल खोल रही हैं.

3 घंटे तक सीसीटीवी बंद कर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बताया जा रहा है कि पंचायत कार्यालय में 3 घंटे तक सीसीटीवी कैमरे को ऑफ कर इस पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें साहब की ओर से चखना के लिए मीट और मछली का पूरा इंतजाम किया गया था. पार्टी की तस्वीरें सामने आने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

दरअसल टैक्स दारोगा से बड़ा बाबू बनने की खुशी में दिनकर कुमार ने मांस, मछली और शराब की पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष गजेंद्र राय और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने जमकर शराब पार्टी का मजा लिया.

शराब की नशे में नाचने लगे उपाध्यक्ष
पार्टी के दौरान नगर पंचायत कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे को भी बंद करवा दिया गया, ताकि शराब पार्टी की करतूत कैमरे में कैद न हो. शराब का नशा जब परवान चढ़ा तो डुमरा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष गजेन्द्र राय ऑफिस के दस्तावेज वाले टेबल पर चढ़कर नाचने लगे.

वार्ड पार्षद ने डीएम से मामले को लेकर की शिकायत
इस मामले की पोल वार्ड नंबर 7 के वार्ड पार्षद मृत्युंजय कुमार ने खोली है. उन्होंने डीएम को आवेदन देते हुए इस पूरे मामले से अवगत कराया है. जिसके बाद एएसडीओ रोचना माद्री को इस मामले की जांच की कमान दी गयी है. कार्यालय में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को आरोप के आधार पर खंगाला जा रहा है कि आखिर क्यों कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज को 3 घंटे के लिए बंद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details