सीतामढ़ी:कोरोना वायरस को लेकर सरकार और जिला प्रशासन लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं, जिले में पहला कोरोना वायरस का मामला मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिला प्रशासन ने जिले से लगने वाले सभी सीमाओं को सील कर दिया है.
विधान पार्षद ने लोगों से की घरों में रहने की अपील, कहा- बिहार में कोरोना वायरस पर है पूर्ण नियंत्रण - विधान परिषद के सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर
पूर्व मंत्री और विधान परिषद के सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर बिहार वासियों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का मामला बिहार में अभी पूर्ण नियंत्रण में है.
मंत्री ने की घरों में रहने की अपील
पूर्व मंत्री और विधान परिषद के सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर बिहार वासियों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का मामला बिहार में अभी पूर्ण नियंत्रण में है. उन्होंने राज्य के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को लेकर पहले दिन के ही संबोधन में कहा था कि देश के लोग लॉकडाउन के साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें.
आपदाओं में देते हैं अपना वेतन
विधान पार्षद ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर जाता है और वह कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति से मिलता है. उस व्यक्ति में संक्रमण पाया जाता है तो उसके साथ साथ पूरा परिवार वायरस की चपेट में आ जाएगा. इसलिए आवश्यक हो तभी अपने घरों से निकले. कोरोना को हराना हैं तो लॉकडाउन का पालन करना ही होगा. बता दें कि दिनेश चंद ठाकुर लगातार 18 सालों से अपना वेतन बिहार में आए आपदाओं में देते आ रहे हैं.