बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः NRC और CAA के विरोध में सड़क पर उतरा भाकपा माले - sitamarhi

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से हर चौराहे पर महिला और पुरुष बल की तैनाती की गई थी. बंद समर्थकों का बताना है कि नागरिकता संशोधन कानून को सरकार वापस ले. अन्यथा इस प्रकार का विरोध आगे भी जारी रहेगा. यह कानून मुस्लिम समुदाय के हित में नहीं है.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Dec 19, 2019, 12:54 PM IST

सीतामढ़ीः जिले के वामपंथी दलों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में जिला मुख्यालय की दुकानों को बंद कराया.साथ ही कई जगहों पर सड़क जाम कर यातायात को भी बाधित रखा. वामपंथी दलों के नेता और कार्यकर्ता जिले के राजोपट्टी, मेहसौल चौक पर घंटो सड़कों पर डटे रहें. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहें.

वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने कराया दुकानों को बंद
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से हर चौराहे पर महिला और पुरुष बल की तैनाती की गई थी. बंद समर्थकों का बताना है कि एनआरसी को सरकार वापस ले. अन्यथा इस प्रकार का विरोध आगे भी जारी रहेगा. यह कानून मुस्लिम समुदाय के हित में नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिस और सुरक्षा बल के जवान तैनात
बिहार बंद के कारण शहर की दुकाने बंद रही. वहीं वाहनों के परिचालन नहीं होने के कारण आम लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लोग पैदल ही अपने गंतव्य स्थानों के लिए आते जाते रहे. बंद के दौरान उपद्रवी तत्वों पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस और सुरक्षा बल के जवान चौकस थे. एसपी अनिल कुमार और एसडीएम कुमार गौरव पूरे शहरों में घूम-घूम कर विरोध जता रहे लोगों पर पैनी निगाह बनाए हुए थे.

जाम में फंसे लोग

जिला मुख्यालय के साथ रुन्नी सैदपुर, सोनवर्षा, परिहार सहित अन्य प्रखंड क्षेत्रों में भी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में वाम दलों के समर्थक ने अपना विरोध जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details