बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लोकसभा चुनाव आते ही नीतीश को याद आईं माता जानकी', सीता जन्मस्थली विकास को लेकर विजय सिन्हा का नीतीश पर प्रहार - Leader of opposition Vijay Sinha

बिहार में माता सीता की जन्म स्थली के विकास को लेकर सियासत जारी है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्ताव मांगे जाने के बावजूद राज्य सरकार ने माता जानकी के जन्मस्थली के विकास को लेकर कोई प्रस्ताव नीतीश की सरकार ने नहीं भेजा. लेकिन जब लोकसभा चुनाव आया तो इन्हें माता सीता याद आ गईं. पढ़ें पूरी खबर-

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 6:41 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर निशाना

सीतामढ़ी : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर से माता सीता के जन्मस्थली के उत्थान को लेकर सियासत तेज हो गई है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 33 वर्षों से बिहार में नीतीश और लालू का राज है, लेकिन दोनों नेताओं ने अब तक माता जानकी की जन्मस्थली को लेकर कोई काम नहीं किया है. लोकसभा चुनाव आते ही मुख्यमंत्री को माता जानकी की याद आने लगी. उन्होंने कई घोषणाएं कर दी लेकिन सनातन के संतानों के लिए उन्होंने अब तक कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिससे यह आम लोगों को लगे कि सरकार के द्वारा कोई काम किया गया है.

'भारत सरकार के प्रस्ताव मांगने पर भी नहीं भेजा': सियासत और ज्यादा गरमाई तब जब सीएम नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम में जाकर तकरीबन 74 करोड़ की राशि से निर्माण होने वाले योजनाओं का शिलान्यास किया. अब बीजेपी की बारी थी, बिहार विधानसभा के विपक्ष के नेता विजय सिन्हा जब सीतामढ़ी पहुंचे तब पुनौराधाम में उन्होंने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया.

''भारत सरकार के द्वारा बार बार प्रस्ताव मांगने के बाद भी मंदिर के विकास के लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रस्ताव नहीं भेजा गया. जब भव्य राम मंदिर बन सकता है तो माता सीता के जनस्थली सीतामढ़ी में विशाल मंदिर का निर्माण क्यों नहीं हो सकता?''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

मोदी हैं तो गारंटी है: मौके पर बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता विजय सिंह ने कहा कि अयोध्या की तर्ज पर ही सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण होगा. भगवान राम, मां जानकी के बिना अधूरे हैं. प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि बिहार सरकार की मानसिकता इसी से झलकती है कि सरकार के उपमुख्यमंत्री पर्यटन मंत्री भी हैं और जब राजगीर महोत्सव होता है, तो सरकार उस पर विशेष ध्यान देती है. लेकिन माता सीता की जन्मभूमि को लेकर सरकार गंभीर नहीं दिख रही. यहां देश के अन्य राज्यों से जो पर्यटक आते हैं उनके लिए बस ठहराव सहित अन्य सुविधा नदारत है. प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि अगर सरकार प्रस्ताव भेजेगी तो जल्द से जल्द अयोध्या की तरह भाग्य मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा.


''भगवान राम, माता जानकी के बिना अधूरे हैं. केंद्र सरकार ने कई दफे माता जानकी के मंदिर को निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगा लेकिन राज्य सरकार ने प्रस्ताव नहीं भेजा. अगर राज्य सरकार प्रस्ताव भेजती है तो अयोध्या की तर्ज पर ही भव्य मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा. क्योंकि मोदी हैं तो गारंटी है.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details