बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi News: लाल बकेया नदी में बना डायवर्सन टूटने से आवागमन ठप, नाव का सहारा - Lal Bakeya river Diversion broken in Sitamarhi

बिहार के सीतामढ़ी जिले में लाल बकेया नदी में बना डायवर्जन टूटने से आवागमन ठप हो गया है. यह डायवर्सन बैरगनिया प्रखंड को पूर्वी चम्पारण से जोड़ता था. हालांकि लालबकैया नदी के जमुआ घाट पर बने सड़क पुल होकर चंपारण की यात्रा हो रही है, लेकिन 10 से 12 किमी की अधिक यात्रा करना पड़ता है.

सीतामढ़ी न्यूज
सीतामढ़ी न्यूज

By

Published : Jun 26, 2023, 10:41 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड को पूर्वी चम्पारण से जोड़ने वाली लालबकैया नदी के फुलवरिया घाट पर बना डायवर्सन नदी में आई अचानक पानी के दबाब से बह गया है. जिससे बैरगनिया का पूर्वी चंपारण से सड़क संपर्क भंग हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार फुलवरिया घाट पर लंबे समय से सड़क पुल का निर्माण सीमा सड़क योजना के तहत हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Sitamarhi Crime : वो चीखती रही 'मैं बेकसूर हूं'.. पेड़ से बांधकर बच्चा चोरी के आरोप में महिला को पीटा

नाव के सहारे पार कर रहे हैं नदीः सीतामढ़ी और चंपारण को जोड़ने वाली लालबकया नदी के डायवर्सन बह जाने के बाद लोगों को अब नाव के सहारे ही नदी पार करना पड़ रहा है. पुल के पाया पर नदी के बहाव वाले हिस्से में गार्टर को चढ़ा दिया गया है लेकिन अभी कई माह सिर्फ गार्टर चढ़ाने में ही लग जायेंगे. डायवर्सन बह जाने से बैरगनिया, सुप्पी प्रखंड के गांवों सहित रौतहट जिला के सीमावर्ती इलाकों के हजारों लोग प्रतिदिन लालबकैया नदी के ऑफिस घाट स्थित पुराने रेल पुल से पैदल व बाइक को पार करवाकर अपने गंतव्य को जाने को मजबूर है.

10 से 12 किमी अधिक यात्रा करनी पड़ रहीः फुलवरिया घाट पर डायवर्सन बहने के बाद से प्राइवेट नाव का परिचालन शुरू हो गया है. नाव से नदी पार करने के बाद लोग घाट के पश्चमी घाट पर खड़ी बस,जीप आदि से गन्तव्य को जा रहे हैं. हालांकि लालबकैया नदी के जमुआ घाट पर बने सड़क पुल होकर चंपारण की यात्रा हो रही है, लेकिन 10 से 12 किमी की अधिक यात्रा करना लोगों के लिए मजबूरी बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details