सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिला मुख्यालय से सटे डुमरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. यात्रियों को रेलवे स्टेशनजाने के लिए पगडंडियों का सहारा लेना पड़ता है. रेलवे स्टेशन बनने के सालों बाद भी यहां सड़क नहीं बन पाई और आज भी डुमरा के लोगों को गाड़ी पकड़ने के लिए जैसे तैसे रेलवे स्टेशन पहुंचना पड़ता है.
स्टेशन पर बुनियादी सविधाओं का अभावःस्टेशन पर मौजूद एक यात्री मनीष कुमार ने बताया कि खेतों की पंगडंडियों के सहारे रोजाना वो रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं. जबकि रेलवे अगर चाहे तो स्टेशन तक आने के लिए सड़क मार्ग बन सकता है. बावजूद इसके रेल प्रशासन ने अब तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी बुनियादी सविधाओं का अभाव है.
रेलवे स्टेशन पर सभी हैंडपम्प खराबःडुमरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पीने का पानी तक नहीं मिल पाता. जब किसी को पानी पीना होता है तो वे रेलवे स्टेशन के बगल में बने घरों के पास जाकर पानी पीते हैं. कई लोग तो अपने घर से ही पानी लेकर चलते हैं. ताकी उन्हें प्यासा ना रहना पड़े.