बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डुमरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव, पगडंडियों पर चलकर ट्रेन पकड़ने पहुंचते हैं लोग - सीतामढ़ी न्यूज

Dumra Railway Station: भारतीय रेल तमाम रेलवे स्टेशनों पर अच्छी सुविधाओं की बात तो करता है, लेकिन आज भी कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जहां यात्रियों को बुनियादी सुविधा तक नसीब नहीं है. ऐसा ही हाल है सीतामढ़ी के डुमरा रेलवे स्टेशन का. पढ़ें पूरी खबर..

Dumra Railway Station
Dumra Railway Station

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 2:20 PM IST

डुमरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिला मुख्यालय से सटे डुमरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. यात्रियों को रेलवे स्टेशनजाने के लिए पगडंडियों का सहारा लेना पड़ता है. रेलवे स्टेशन बनने के सालों बाद भी यहां सड़क नहीं बन पाई और आज भी डुमरा के लोगों को गाड़ी पकड़ने के लिए जैसे तैसे रेलवे स्टेशन पहुंचना पड़ता है.

स्टेशन पर बुनियादी सविधाओं का अभावःस्टेशन पर मौजूद एक यात्री मनीष कुमार ने बताया कि खेतों की पंगडंडियों के सहारे रोजाना वो रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं. जबकि रेलवे अगर चाहे तो स्टेशन तक आने के लिए सड़क मार्ग बन सकता है. बावजूद इसके रेल प्रशासन ने अब तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी बुनियादी सविधाओं का अभाव है.

डुमरा रेलवे स्टेशन

रेलवे स्टेशन पर सभी हैंडपम्प खराबःडुमरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पीने का पानी तक नहीं मिल पाता. जब किसी को पानी पीना होता है तो वे रेलवे स्टेशन के बगल में बने घरों के पास जाकर पानी पीते हैं. कई लोग तो अपने घर से ही पानी लेकर चलते हैं. ताकी उन्हें प्यासा ना रहना पड़े.

"सैकड़ो की संख्या में यात्री यात्रा करने को लेकर रेलवे स्टेशन आते हैं, लेकिन सड़क नहीं होने के कारण खेत से होकर ही लोग स्टेशन पहुंचते है. इससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है"-रामु कुमार, सफाई कर्मचारी

स्टेशन पर बैठे यात्री

यात्री सुविधा का यहां घोर अभाव: आपको बता दें कि डुमरा रेलवे स्टेशन से सैकड़ों की संख्या में यात्री मुजफ्फरपुर और रक्सौल जाने लिए रेल मार्ग का ही सहारा लेते हैं. बावजूद इसके यात्री सुविधा का यहां घोर अभाव है. जबकि यह रेल मार्ग बिहार की राजधानी पटना को भी जोड़ता है, सैकड़ों की संख्या में लोग रोजाना राजधानी पटना ट्रेन से ही जाते हैं. मामले को लेकर पूछे जाने पर स्टेशन मास्टर ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी जंक्शन पर सुविधाओं का घोर अभाव, टिकट के लिए घंटों करना पड़ता है इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details