बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन इफेक्ट: भारत और नेपाल की सीमा सील, भूखमरी के हालत में पहुंचे मजदूर - lock down

लॉक डाउन की वजह से भारत और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में दैनिक मजदूरों की हालत खराब हो गई है. वो लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.

भारत
भारत

By

Published : Apr 4, 2020, 9:11 AM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर भारत और नेपाल ने अपने-अपने देशों के सीमा को लॉक डाउन कर दिया है. लॉक डाउन के वजह से हजारों मजदूर नेपाल में फंसे हैं. इससे उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नेपाल के तराई क्षेत्र के लोगों को खाद्य सामग्री की किल्लत हो गई है.

कोरोना वायरस को लेकर भारत और नेपाल की सरकार बेहद गंभीर है. दोनों देशों ने सीमा क्षेत्र को लॉकडाउन कर दिया है. नेपाल के तराई क्षेत्र के लोग भारतीय बाजारों में खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक सामग्री की खरीदारी करते हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से सभी अपने- अपने घरों में बंद हैं. सीमावर्ती इलाकों से सटे बाजारों के बंद होने से दैनिक मजदूरों की परेशानी बढ़ गई है. उन्हें अब भूखमरी का डर सताने लगा है.

मजदूरों की बढ़ी परेशानी

बता दें कि सीतामढ़ी से सटे नेपाल का सीमावर्ती क्षेत्र करीब 92 किलोमीटर है, जो पूरी तरह से खुला है. हालांकि दोनों देशों की पुलिस अपने- अपने सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं, इस लॉकडाउन की वजह से भारत और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के दैनिक मजदूरों की आर्थिक संकट गहरा गयी है. वो लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details