सीतामढ़ी:श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Labor Resources Minister Jivesh Mishra) ने एक बार फिर आम बजट 2022 (Union Budget 2022) की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीबों के लिए 80 लाख मकान बनाने से लेकर कॉरपोरेट के ऊपर छूट देने की बात भी हुई है. ई-शिक्षा पर भी बात हुई है. बजट में डिजिटल करेंसी पर पर भी बात हुई है. मंत्री ने कहा कि इस बजट में दो लाख करोड़ एमएसएमई के लिए लाभ देने की बात भी हुई है. वास्तव में यह अभूतपूर्व बजट है.
ये भी पढ़ें: आम बजट से JDU खुश नहीं, बोले उपेंद्र कुशवाहा- बिहार को निराशा हाथ लगी
रविवार को सीतामढ़ी में नगर बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार (BJP MLA Mithilesh Kumar) के आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम पायदान में खड़े लोगों के लिए मकान बनाने का जो संकल्प लिया था, वह अब पूरा होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि 7 साल की एनडीए सरकार ने पूर्व में भी गरीबों के लिए तीन करोड़ मकान बनवाए थे.