सीतामढ़ी:कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन लोगों को जागरूक कर रहे हैं. किन्नर समाज के लोगों ने भी इसमें अपनी भागीदारी दर्ज कराई है. सीतामढ़ी में किन्नर समुदाय के लोग गली-गली घूमकर लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील करते नजर आ रहे हैं.
किन्नरों की टोली बाजारों में घूम-घूम कर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है. वहीं, उन्होंने लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया. इस टोली में शामिल किन्नर ज्योति ने बताया कि हम समाज में हमेशा से उपेक्षित रहे. लेकिन, हमने समाज को हमेशा अपना माना है. इसलिए किन्नरों की एक टीम बनाकर वे लोग शहर में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही हैं.