बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में अपहरण कर भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने पकड़ा, अपहरणकर्ताओं में एक SSB का SI भी शामिल - Sitamarhi News

बिहार के सीतामढ़ी में युवक का अपहरण (Kidnapping In Sitamarhi) का मामला सामने आया है. हालांकि लोगों ने एसएसबी जवान सहित 6 आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी अपरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में युवक का अपहरण मामले में गिरफ्तार आरोपी
सीतामढ़ी में युवक का अपहरण मामले में गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Dec 4, 2022, 12:34 PM IST

सीतामढ़ीःसीतामढ़ी में लेन-देन के विवाद में अपरहण का मामलासामने आया है. विवाद में एक युवक का अपहरण कर लिया गया. युवक के हल्ला करने के बाद लोगों ने एसएसबी जवान सहित 6 आरोपियों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है. मामला सुरसंड थाना क्षेत्र के मझौरा गांव का है. पुलिस ने सभी आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंःनरकटियागंज में नाबालिग लड़की के अपरहण मामले में 8 पर FIR, 2 गिरफ्तार

सुरसंड थाना क्षेत्र का मामलाः पीड़ित की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के मझौरा गांव निवासी शुभरंजन कुमार के रूप में हुई. बताया कि वह मनी ट्रांसफर का काम करता है. बताया जा रहा है कि समस्तीपुर के ताजपुर इंदिरावा गांव निवासी विकास सहनी का सरायगंज में टाइल्स मार्बल की दुकान है. उससे शुभरंजन एक लाख रुपए की टाइल्स की खरीदारी की थी. रुपए देने में आनाकानी करने पर विकास ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी. पैसा नहीं मिलने पर विकास ने अपने पांच सहयोगियों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची.

जबरन गाड़ी में बिठाकर भागने लगाः विकास सहनी अपने रिश्तेदार एसएसबी के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहनी, अंकेश कुमार, सोनेलाल कुमार, गौतम कुमार और सुबोध मिश्रा के साथ को बुलाया था. सभी ने सुरसंड पहुंचकर शुभरंजन को फोन कर बुलाया. शुभरंजन ने अपने भतीजे रवि पंडित, व काम करने वाले कैलाश पंडित को भेजा. इसके बाद विकास ने जबरन उसे गाड़ी में बिठा लिया. आगे जाकर रवि को गाड़ी से उतार कैलाश को लेकर भागने लगा.

हल्ला करने पर लोगों ने पकड़ाः शुभरंजन को मामले की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी. सुरसंड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने पुलिस बल के साथ सभी आरोपियों को पीछा किया. दरभंगा जिले के जाले में भीड़ को देखकर कैलाश चिल्लाने लगा. जिसके बाद भीड़ ने सभी अपरापियों को पकड़ स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. सुरसंड पुलिस ने सभी अपरापियों को हिरासत में ले पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

"लेन देन के विवाद में अपहरण का मामला सामने आया था. 6 आरोपियों को पकड़ा गया है. जिसमें एक एसएसबी का जवान भी शामिल है. सभी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है."- नवलेश कुमार आजाद, थानाध्यक्ष, सुरसंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details