बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः 24 घंटे में सकुशल बरामद हुईं अगवा डॉक्टर, 2 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

एसपी अनिल कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ता मधुबनी जिले मोबाइल के जरिए फिरौती की मांग कर रहे थे. सर्विलांस पर उनलोगों का लोकेशन मिल रहा था. फिर मधुबनी और दरभंगा एसपी से संपर्क कर डॉक्टर को उनके कार के साथ बरामद कर लिया गया. साथ ही दो अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया है.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : Nov 26, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 2:50 PM IST

सीतामढ़ीःजिले की अपहृत महिला डॉक्टर को मधुबनी से उनकी कार के साथ पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने दो अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. अपहरणकर्ता ने डॉक्टर के पति से 20 लाख रुपए फिरौती मांगी थी.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अनिल कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ता मधुबनी जिले मोबाइल के जरिए फिरौती की मांग कर रहे थे. सर्विलांस पर उनलोगों का लोकेशन मिल रहा था. फिर मधुबनी और दरभंगा एसपी से संपर्क कर डॉक्टर को उनके कार के साथ बरामद कर लिया गया. साथ ही दो अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया है.

देखें वीडियो

चालक ही निकला अपहरण का सूत्रधार
एसपी ने बताया कि डॉक्टर डेजी कुमारी के अपहरण में मुख्य सूत्रधार उनका ड्राइवर सिंटू कुमार निकला. सहियारा थाना क्षेत्र के पोखर भिंडा गांव निवासी रामबाबू राय का पुत्र सिंटू कुमार और चुनचुन रावत का पुत्र धीरज कुमार को पुलिस ने अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया है. सिंटू कुमार पिछले एक साल से डॉक्टर का वाहन चला रहा है और उसने ही अपहरण की योजना बनाई थी. बता दें कि 25 नवंबर को डेजी कुमारी का अपहरण किया गया था.

Last Updated : Dec 15, 2020, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details