बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: अपहरण के बाद 5 साल के बच्चे की हत्या, अपराधियों ने शव को पोखर में फेंका - Sitamarhi crime news

रुनी-सैदपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दिया. इसके बाद उसके शव को पोखर में फेंक दिया. फिलहाल परिजन के बयान पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : Jun 2, 2020, 9:56 PM IST

सीतामढ़ी:जिले में इन दिनों अपराधिक घटना लगातार बढ़ती जा रही है. अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो जा रहे हैं. वहीं पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लगातार नाकाम साबित हो रही है.

जिले के रुनी-सैदपुर थाना क्षेत्र के धनुषी वार्ड संख्या 5 में अपराधियों ने 5 वर्षीय बच्चे की तेजाब डालकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक बच्चे को अज्ञात बदमाशों ने लालच देकर सोमवार की दोपहर अपहरण कर लिया इसके बाद मंगलवार को बच्चे की निर्मम हत्या कर उसके शव को पोखर के पास फेंक दिया.

पोखर के पास मिला बच्चे का शव
मृत बच्चे की पहचान धनुषी गांव निवासी देव कुमार के रूप में की गई. बच्चे के लापता होने के बाद परिजनों ने आस-पड़ोस बहुत खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद इस घटना की जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष को दी गई. इसी बीच मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने बच्चे का शव सरेह पोखर के पास देखा गया. इसके बाद इलाके में सनसनी मच गई.

देखें रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया है कि इस मामले में मृतक के पिता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details