बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिता चलाते हैं चिकन की दुकान, बेटा गणतंत्र दिवस के मौके पर करेगा ब्रह्मोस मिसाइल की अगुवाई - Republic Day 2021

तलखापुर गांव निवासी कमरुल गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल किले पर होने वाले परेड में ब्राह्मेस दस्ते को लीड करेंगे. इस खबर के बाद से घर में खुशी की लहर है. आसपास के लोग बधाई दे रहे हैं.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Jan 25, 2021, 3:41 PM IST

सीतामढ़ीःजिला मुख्यालय से सटे तलखापुर गांव निवासी मुस्तफा खान के पुत्र कमरुल देशभर में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. कमरुल सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल किले पर होने वाले परेड में ब्राह्मेस दस्ते को लीड करेंगे. इस खबर के बाद से घर में खुशी की लहर है. आसपास के लोग परिवार के सदस्यों को बधाई दे रहे हैं.

पिता चलाते हैं चिकन की दुकान
सात भाई बहनों मे कमरुल सबसे बड़े हैं. वे वर्ष 2012 से सेना में कैप्टन के पद पर योगदान दे रहे हैं. उनके पिता मुस्तफा खान विश्वनाथपुर चौक पर चिकन की दुकान चलाते हैं. उन्होंने कहा कि पुत्र की इस उपलब्धि से वह बहुत गौरवान्वित हैं. अन्य बच्चों को भी कमरुल कि तरह ही देश की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं. कमरुल के पिता ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में पुत्र के द्बारा ब्राह्मेस को लीड करना अपने-आप मे गौरव कि बात है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःलालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता की रिहाई के लिए लिखा राष्ट्रपति को पत्र

कमरुल को 26 जनवरी को देखेगा पूरा देश
कमरुल की बहन जमीना ने कहा कि भैया की यह उपलब्धी हम लोगों के लिए गर्व की बात है. उन्हें 26 जनवरी को पूरा देश टीवी पर ब्राह्मेस मिसाल को लीड करते देखेगा. जमीना डॉक्टर बन सेना में अपना योगदान देना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details