सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने शनिवार को जिले के बैरगनिया और सुप्पी सहित अन्य प्रखंडों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान वहां रह रहे प्रवासी मजदूरों से मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली गई.
सीतामढ़ी: डीएम-एसपी ने क्वॉरेंटाइन कैंप का किया निरीक्षण, श्रमिकों के बीच बांटा जॉब कार्ड - क्वॉरेंटाइन सेंटर
शनिवार को डीएम अभिलाषा शर्मा ने जिले के कई प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने बच्चों के बीच पुस्तक का वितरण किया.
बच्चों के बीच पुस्तक का वितरण
डीएम अभिलाषा शर्मा ने प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने और स्वच्छता को बनाए रखने की अपील की. वहीं, डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे छोटे बच्चों के बीच अभ्यास पुस्तिका का वितरण भी किया. इसके साथ ही उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर अपनी अवधि पूरा कर चुके श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया.
बच्चों को बांटी गई पुस्तिका
डीएम ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में जो व्यवस्था बहाल की गई है उसका जायजा लिया गया है. इसके साथ ही वहां रह रहे छोटे बच्चों को ज्ञान वर्धन के लिए अभ्यास पुस्तिका दिया गया है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों को काम मिले इसके लिए जॉब कार्ड का भी वितरण किया गया है और यह सिलसिला जारी रहेगा.