सीतामढ़ी : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ( Central Minister Jitendra Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन में जिस दिन कोई आतंकी शामिल होता है उसी दिन से उनकी उम्र छोटी हो जाती है. उसी दिन सेना उसकी मौत की तिथि मुकर्रर कर देती है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर की पहले और अब की स्थिति में काफी अंतर है. वहां काफी सुधार हुआ है. जम्मू कश्मीर में बड़ी तेजी से विकास का कार्य भी हो रहा है. सीतामढ़ी पहुंचे जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh In Sitamarhi) ने यह बातें कही.
ये भी पढ़ें - J-K: अमरनाथ यात्रा मार्ग के पास मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, 57 साल का उम्रदराज भी था शामिल
''जम्मू कश्मीर में आतंक का यह आखिरी अध्याय है, आखरी चरण है. छिटपुट घटनाएं होती है. भगदड़ में आतंकी शॉफ्ट टार्गेट को निशाना बनाते हैं. कुछ घटना या वारदात करके खबरों में रहने का प्रयास करते हैं. परंतु आपने देखा होगा आतंकी की एवरेज लाइफ काफी कम हो गयी है. यदि आज वो अपने आप को आतंकी घोषित करता है तो साथ ही साथ उसको मन ही मन में ये भी अहसास है कि बहुत दिनों का मेहमान नहीं है इस धरती पर.''- जितेंद्र सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री