बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में JDU ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, नए चेहरों को सौंपी कई जिम्मेदारी - महिला प्रकोष्ठ

महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने 5 प्रखंडों में नए प्रखंड अध्यक्ष का चयन किया है और 12 प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया चल रही है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कर्मठ और साफ व्यक्तित्व के उम्मीदवार की खोज कर रही है.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : Jan 24, 2020, 5:26 PM IST

सीतामढ़ी: आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर जदयू ने अपने सभी प्रकोष्ठ में बदलाव शुरू कर दिए हैं. जिले के कई प्रकोष्ठ में नए चेहरे को संगठन ने जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमें महादलित प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ सहित अन्य प्रकोष्ठ शामिल है. महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी दिलीप कुमार चौधरी को सौंपी गई है.

विधानसाभा चुनाव की तैयारी शुरु

पार्टी को मजबूती प्रदान करने की कोशिश
महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार चौधरी संगठन को मजबूती देने का कार्य युद्धस्तर पर कर रहे हैं. महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने 5 प्रखंडों में नए प्रखंड अध्यक्ष का चयन किया है और 12 प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया चल रही है. पार्टी कर्मठ और साफ व्यक्तित्व के उम्मीदवार की खोज कर रही है, जो संगठन का काम निष्ठापूर्वक और सही तरीके से कर सके. साथ ही पंचायत से लेकर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान कर सकें.

पेश है रिपोर्ट

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू
जदयू के जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संघर्षशील व्यक्ति को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके तहत महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति से सम्मानित महिला मुखिया रितु जायसवाल को सौंपी गई है. वहीं, समाजसेवी दिलीप कुमार चौधरी को महादलित प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. ताकि संगठन मजबूत हो और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details