सीतामढ़ी:बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में हुए हमले से जदयू के नेता और कार्यकर्ता काफी आक्रोशित (JDU workers angry due to attack on CM Nitish) हैं. इस घटना से आक्रोशित सीतामढ़ी के जदयू नेता चंदन सिंह सम्राट ने सीएम पर हमला करने वाले का हाथ तोड़ने पर 1 लाख 11 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा (JDU Leader Announce Cash Reward) की है. उसने कहा है कि ये हमला सुरक्षा में बड़ी चूक है. वहीं, जदयू नेता ने आरोपी के मिलने पर हाथ काटने की भी बात कही है. उसने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- भारी सुरक्षा के बावजूद नीतीश कुमार पर हमला, जानिए कौन है हमलावर?
आरोपी पर रखें कड़ी नजर: जदयू नेता चंदन सिंह सम्राट (JDU leader Chandan Singh Samrat) ने कहा कि बख्तियारपुर में जो अनजान युवक ने सीएम नीतीश कुमार पर कायराना हमला (Attack on CM Nitish Kumar) किया, उसकी वह कड़ी निंदा और विरोध करते हैं. यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही है. मुख्यमंत्री पर जो प्रहार किया गया है, वह बिहार पर प्रहार है. इसको लेकर युवाओं को आगे आना चाहिए. बिहार के सभी क्रांतिकारी युवाओं से अपील है कि आरोपी के पुलिस गिरफ्त से आने पर कड़ी नजर बनाये रखें.
हाथ तोड़ने पर 1.11 लाख का नकद इनाम:जेडीयू नेता ने कहा कि आरोपी के जेल से आने पर जो युवा क्रान्तिकारी सबसे पहले उसका हाथ तोड़ेगा, उसे 1.11 लाख का नकद इनाम दिया जाएगा. उसने कहा कि वह सीएम के लिए किसी भी कुर्बानी से पीछे नहीं हटेगा. पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि 24 घण्टे के अंदर इस बड़ी साजिश के पीछे कौन है, इसे बिहार की जनता को बताएं. अगर आरोपी युवक उनके हाथ लग गया तो उसका हाथ काट लेंगे.