सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में 15 साल बेमिसाल ( 15 Saal Bemisal ) कार्यक्रम किया गया. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री जमा खान, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक पंकज मिश्रा, दिलीप राय ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. मौके पर नीतीश सरकार के 15 साल पूरे होने पर बुधवार को पूर्व मंत्री और बिहार विधान परिषद के सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर प्रदेश के मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जमा खान ने नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि 15 सालों में बिहार में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विकास का काम किया है, वह अद्वितीय है.
यह भी पढ़ें- 15 साल बेमिसाल, सवाल- किये हैं तो बता क्यों रहे हैं
मौके पर मंत्री जमा खान ने कहा कि 2005 के बाद बिहार में पूरी तरीके से परिवारवाद खत्म हो गया. 2005 से पहले बिहार में परिवारवाद था. मंत्री ने कहा कि नीतीश ने बिहार से जंगल राज को खत्म करने का काम किया है.