बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में JDU प्रत्याशी के अभिकर्ता पर हमला, LJP प्रत्याशी के पति को ठहराया जिम्मेदार

रुन्नीसैदपुर के थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Nov 3, 2020, 6:29 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी क्रम में जिले के रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू प्रत्याशी पंकज मिश्रा के चुनाव अभिकर्ता भूपेंद्र नारायण सिंह की गाड़ी पर हमले का मामला सामने आया है. भूपेंद्र नारायण सिंह ने लोजपा प्रत्याशी के पति पर जान से मारने का आरोप लगाया है.

वाहन पर हमला
जेडीयू प्रत्याशी के चुनाव अभिकर्ता सह उप प्रमुख भूपेंद्र नारायण सिंह ने लोजपा प्रत्याशी व विधायक गुड्डी चौधरी के पति राजेश चौधरी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वे रुनीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र के बगाही गांव के पास अपने वाहन से जा रहे थे. तभी राजेश चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उनके वाहन पर हमला कर दिया.

देखें रिपोर्ट

राजेश चौधरी के हमले के बाद किसी तरह एक घर में छुप कर मैंने अपनी जान बचाई. इसके बाद जेडीयू प्रत्याशी पंकज मिश्रा और रुन्नीसैदपुर थाना अध्यक्ष को फोन करके इसकी जानकारी दी.-भूपेंद्र नारायण सिंह, उप प्रमुख

मामले की छानबीन की जा रही है. अगर घटना में लोजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक गुड्डी चौधरी के पति राजेश चौधरी की संलिप्तता पाई जाती है तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.- देवेंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष

जल्द कार्रवाई करने की मांग
वहीं, मामले पर जेडीयू प्रत्याशी पंकज मिश्रा ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द लोजपा प्रत्याशी के पति पर कार्रवाई करने की मांग की है.

लोजपा प्रत्याशी के पति जिस तरह मतदान के दौरान मेरे चुनाव अभिकर्ता पर हमला किया इससे उनकी मंशा डराने-धमकाने की लग रही है. लोकतंत्र के इस पर्व में लोग भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करते हैं. इसे देखते हुए जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.- पंकज मिश्रा, जेडीयू प्रत्याशी

तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे है. बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 17 जिलों के 94 सीटों पर भी खत्म हो गई है. वहीं, तीसरे चरण का मतदान 15 जिलों के 78 सीटों पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details