सीतामढ़ी:पप्पू यादव की गिरफ्तारीके विरोध में जाप नेताओं ने जिला मुख्यालय के बड़ी बाजार से शंकर चौक तक सीएम नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला. साथ ही राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए सीएम का पुतला फूंका. मौके पर नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर पूर्व सांसद की गिरफ्तारी की गई है. जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं होती है, तब तक इसी तरह आंदोलन चलता रहेगा.
यह भी पढ़ें: जाप कार्यकर्ताओं का आरोप- पप्पू यादव को जेल में मारने की रची जा रही साजिश
लोगों की करते हैं सेवा
जाप के प्रदेश सचिव दिलीप खिरहर ने कहा कि जाप प्रमुख की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर राज्य सरकार ने उनकी गिरफ्तारी करवायी है. जननायक कर्पूरी ठाकुर को लेकर जिस तरह बिहार में आंदोलन हुआ था, उसी तरह पप्पू यादव को लेकर बिहार में आंदोलन चल रहा है. बिहार में आई तमाम विपदाओं के समय पूर्व सांसद लोगों की मदद करते हैं. जबकि प्रदेश के अन्य नेता कोरोना वायरस जैसी महामारी हो या बाढ़ का समय हो, वह अपने-अपने घरों में बंद रहते थे. जबकि पूर्व सांसद लोगों के बीच जाकर उनकी सेवा में लगे रहते हैं.
'राज्य सरकार करवायी गिरफ्तारी'
पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में अब भाजपा नेता भी पुरजोर विरोध कर रहे हैं. भाजपा नेता अशोक झा ने कहा कि राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से जो एंबुलेंस खरीद कर रखा गया था. उसका खुलासा करने से नाराज हैं. राज्य सरकार ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी करवायी है, जोकि गलत है. पप्पू यादव जन-जन के नेता हैं. पप्पू ने विपदा के समय जिस तरह बिहार के लोगों की सेवा की है. उससे पप्पू की लोकप्रियता से घबराकर राज्य सरकार ने उनकी गिरफ्तारी करवायी है.