सीतामढ़ीः जिले में शनिवार शाम से लगातार भारी बारिश हो रही है. इस दौरान गर्जना के साथ वज्रपात भी हो रहे हैं. लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए हैं. खेतों में जल जमाव की वजह से धान की रोपनी समय से नहीं हो सकेगी. लिहाजा किसानों की चिंता बढ़ गई है.
सीतामढ़ीः शाम से लगातार हो रही भारी बारिश, DM ने लोगों से की घरों में रहने की अपील - डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा
जिले भर में शनिवार शाम से लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही इसकी संभावना जता दी थी. DM ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
लोगों को सता रहा बाढ़ का खतरा
लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने लगी है. इसी तरह बारिस होती रही तो तटबंधों पर पानी का दवाब बढ़ने का खतरा है. तटबंध क्षतिग्रस्त हुआ तो वहां से पानी का रिसाव होने लगेगा. ऐसे में जिलावासियों को बाढ़ का भी खतरा सताने लगा है.
डीएम ने की घरों में रहने की अपील
इस संबंध में पूछे जाने पर जिला अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को लेकर जिला वासियों से घरो में रहने की अपील की गई है. वज्रपात से बचाव को लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों का जागरूक किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को जल जमाव वाले इलाके में जाने से परहेज करना चाहिए.