बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः डिप्टी कमिश्नर ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण - health Department

भारत सरकार के नेशनल अर्बन स्वास्थ्य मिशन टीम की डिप्टी कमिश्नर डॉ ज्योति रावत के नेतृत्व में अस्पतालों का निरीक्षण कर रही है. आकांक्षी जिलों की निरीक्षण के लिए टीम बनाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रही स्वास्थ्य शिविर और अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है.

सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

By

Published : Nov 15, 2019, 11:08 AM IST

सीतामढ़ीःभारत सरकार के नेशनल अर्बन स्वास्थ्य मिशन की डिप्टी कमिश्नर डॉ ज्योति रावत ने शहर के क्षेत्र सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी निश्चित बल्ड जांच घर, अल्ट्रासाउंड. युवा क्लीनिक के अलावा दवाओं के भंडार घर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद गंदगी पर उन्होंने मौजूद डाक्टरों को कड़े निर्देश के साथ तत्काल रुप से सफाई कराने की बात कही और आगे से साफ-सफाई पर विशेष नजर रखने की बात कही.

निरीक्षण के दौरान

आकांक्षी जिला है सीतामढ़ी

बता दें की सीतामढ़ी आकांक्षी जिला के अंतर्गत आता है. जिसको लेकर भारत सरकार के नेशनल अर्बन स्वास्थ्य मिशन टीम डॉ ज्योति रावत के नेतृत्व में अस्पतालों का निरीक्षण कर रही है. आकांक्षी जिलों की निरीक्षण के लिए टीम बनाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रही स्वास्थ्य शिविर और अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है.

ये भी पढ़े-कैमूर: निलंबन तुड़वाने के लिए शिक्षिका से मांगे गए 25 हजार, ऑडियो VIRAL

युवक यूनिक के बारे में जागरूक करने का निर्देश

निरीक्षण के दौरान ज्योति रावत ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों को युवक यूनिक के बारे में विशेष जानकारी दी. इसके साथ ही युवक यूनिक के बारे में युवाओं को जागरूक करने का निर्देश भी दिया. टीम ने ब्लड बैंक का निरीक्षण करने के साथ ही ओपीडी में उपस्थित डॉक्टरों और मरीजों के बारे में भी जानकारी ली.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये रहे मौजूद

इस मौके पर केंद्रीय टीम की डॉक्टर नेहा नायक, राज्य स्वास्थ्य समिति के मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक डॉ सरिता, स्वास्थ सेवा विद्युत प्रमंडल के डॉक्टर दी हसीन के साथ डीएस सर्किल डॉक्टर अंजुम उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details