सीतामढ़ी:लोक आस्था का महापर्व इस बार कोविड गाइडलाइन के अनुसार मनाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किया गया है. जिसके आलोक में जिले के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. सभी छठ घाटों पर कोविड-19 का अनुपालन कराने के लिए स्थानीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. उन अधिकारियों की देख-रेख में छठ घाटों की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है ताकि छठ महापर्व करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
दो श्रेणी में घाटों को चिन्हित कर बांटा
नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि छठ पूजा के लिए दो श्रेणी में घाटों को चिन्हित कर बांटा गया है. जिसमें सामान्य और खतरनाक घाट शामिल है. खतरनाक घाटों पर जिला प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जाएगी. उन घाटों पर बैरिकेडिंग लगाने के साथ-साथ प्रकाश की उत्तम व्यवस्था होगी. साथ ही गोताखोर और नाव की तैनाती होगी इसके अलावा सभी छठ घाटों पर सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराया जाएगा. छठ महापर्व को लेकर जिले से गुजरने वाली नदियों, तालाबों और पोखर किनारे छठ घाट बनाने और उसकी साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. कई ऐसे छठ घाट है जहां छठ व्रतियों के लिए विधायक मद की राशि से पक्के छठ घाट का निर्माण भी कराया गया है.
कोविड-19 का करना होगा पालन
नगर पंचायत के चेयरमैन ने बताया कि इस बार छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोविड-19 का पालन करना होगा. सभी छठ घाटों को सेनेटाइज किए जाएंगे और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा. साथ ही सभी श्रद्धालु और छठ व्रतियों से मास्क लगाकर आने और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने की अपील की गई है. इसके अलावा जिला अधिकारी के निर्देश पर 60 साल से अधिक उम्र और 10 साल तक की आयु वाले श्रद्धालुओं को छठ घाट पर नहीं जाने की अपील की गई है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से छठ व्रतियों से अपने-अपने घरों के पास ही छठ महापर्व मनाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. जिससे कि छठ घाटों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो और और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
छठ महापर्व को लेकर जारी निर्देश
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि इस बार कोविड-19 गाइडलाइन के तहत छठ महापर्व मनाए जाएंगे. इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी और पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जिसका निरीक्षण उनकी ओर से किया गया है. छठ घाट के पास मोबाइल टॉयलेट लगाने, सेनेटाइज करने, प्रकाश की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया गया है. सभी छठ घाटों पर होने वाले प्रसाद वितरण पर रोक लगाई गई है ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. कोरोना संक्रमण को लेकर छठ पर्व मनाने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है. खतरनाक छठ घाटों पर गोताखोर और नाव की व्यवस्था उपलब्ध होगी.