बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपुर

सीतामढ़ी के नानपुर, पुपरी और बोखरा प्रखंड क्षेत्र से अब तक 6 संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं. वहीं, संक्रमित वाले इलाके को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

By

Published : May 2, 2020, 11:04 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में डीएम के निर्देश पर जिला कोविड-19 नियंत्रण नोडल अधिकारी डा. आरके यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान मष्तिष्क ज्वर वार्ड में ग्लूकोमीटर, ऑक्सीजन, पल्स ऑक्सिमीटर सहित सभी आवश्यक दवाईयां उपलब्ध पाई गई. वहीं, स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना वायरस को लेकर आवश्यक बैठक भी की. बैठक मे एईएस, जेई के बारे में कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गए.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
अनुमंडल अधिकारी पुपरी के साथ नानपुर, बोखरा और पुपरी में कोरोना वायरस से सम्बन्धित सेनेटाइजेशन और जेई, एईएस पर महत्वपुर्ण चर्चा की गई. मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. एके चौधरी, बीएचएम अवनिश कुमार, बीसीएम सर्वानन्द पांडेय, भीबीडिएस दीपक कुमार, बीएम आलोक, पूरेन्दु नारयण मिश्रा, हेमंत कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

कोरोना संक्रमित 6 मामले आए सामने
बता दें कि जिले के नानपुर, पुपरी और बोखरा प्रखंड क्षेत्र से अब तक 6 संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं. जिसमें एक कैंसर और कोरोना संक्रमित 45 साल के व्यक्ति के इलाज के दौरान शनिवार को एनएमसीएच में मौत हो गई. जिले में अब तक 6 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं. जिसमें पांच को आइसोलेट किया गया है. संक्रमित वाले इलाके को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही उस क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पतालों में कर्मियों और अन्य आवश्यक चीजों के साथ तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details