बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: सीतामढ़ी में इंडो-नेपाल बॉर्डर किया जाएगा सील, मतदान के दौरान सीमा पर होगी पैनी नजर

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) के आठवें चरण का मतदान 24 नवंबर को होना है. सीतामढ़ी के भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र को मतदान के दौरान सील कर दिया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर..

Panchayat elections in Sitamarhi
Panchayat elections in Sitamarhi

By

Published : Nov 23, 2021, 4:55 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election 2021) के आठवें चरण का मतदान (Eighth Phase Polling) 24 नवंबर को होना है. सीतामढ़ी (Panchayat Elections In Sitamarhi) के रीगा (Riga Block ) और सुप्पी प्रखंड (Suppi Block) में भी गांव की सरकार चुनी जाएगी. बुधवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र को सील कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनावः सारण में आठवें चरण के मतदान को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

जिले के भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र को आठवें चरण के होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर सीमा को सील कर दिया जाएगा. दोनों देशों के अधिकारियों के सहमति के बाद दोनों सीमाओं को सील रखा जाएगा. 24 घंटे के बाद सीमा को खोला जाएगा. आपको बता दें कि नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग अपने दैनिक उपयोग के सामानों की खरीदारी भारत में आकर करते हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election 2021: 8वें चरण के चुनाव प्रचार का आज थम जाएगा शोर, 24 को मतदान

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (Eighth Phase Polling) 24 नवंबर को होना है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार आठवें चरण में 66 लाख 55 हजार 233 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता, 31,52,763 महिला मतदाता और 210 अन्य मतदाता भी शामिल हैं. इस चरण में होने वाले चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के तरह संबंधित जिलाधिकारियों से शनिवार के दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव से संबंधित जानकारी ली गई.

इस चरण में 3356 प्रत्याशियों के जीत का डंका पहले ही बज चुका है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 148 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3202 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद पर 3 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर दो प्रत्याशी और ग्राम पंचायत मुखिया पद पर 1 प्रत्याशी शामिल हैं. इस चरण में 166 पदों पर किसी भी प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किए जाने के कारण 166 पद रिक्त रह जाएंगे, जिसमें 4 पद ग्राम पंचायत सदस्य, 1 पद पंचायत समिति सदस्य, 161 ग्राम कचहरी पंच पद शामिल हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इस बार प्रत्याशियों के साथ-साथ राज्य के तमाम नागरिकों के लिए काफी सहूलियत दी गई है, एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से ऑनलाइन नामांकन या नुक्कड़ नाटक जनसभा करने के लिए आदेश लेने के लिए sec.bihar.gov.in के माध्यम से नामांकन कर सकते हैं, आदेश ले सकते हैं, साथ ही किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800 345 7243 पर संपर्क किया जा सकता है.

नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details